नोएडा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सोरखा गांव के खसरा नंबर 819 पर बने विवादित आश्रम को गिराने गई नोएडा प्राधिकरण की टीम विरोध प्रदर्शन के चलते आज बैरंग लौट गई। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि यह आश्रम उनकी अधिग्रहित और अर्जित कब्जा प्राप्त जमीन पर बना है। इसके बावजूद भी आश्रम को तोड़ने में अधिकारी असफल है।
सोरखा गांव के किसानों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी भाजपा के एक बड़े नेता के दबाव में आकर आश्रम को तोड़ने से कतरा रहे हैं। उनके अनुसार भाजपा नेता किसानों की जमीन को अवैध रूप से आश्रम की आड़ में हड़पना चाह रहा है।
बताया जाता है कि इसी खसरा पर कुछ किसान भी काबिज है। वहां पर भी नोएडा प्राधिकरण की टीम गई, लेकिन किसानों के विरोध के चलते प्राधिकरण की टीम को वापस आना पड़ा। इसके बाद प्राधिकरण की टीम सेक्टर-73 स्थित एक भवन को तोड़ने के लिए गई लेकिन वहां पर भी किसानों ने विरोध कर दिया। खबर लिखे जाने तक किसानों और प्राधिकरण की टीम के लोगों के बीच रस्सा कस्सी जारी है।