मीरजापुर, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय के आह्वान पर शुक्रवार की शाम लालडिग्गी पार्क में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक ने दिल्ली की साक्षी को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने मांग करते हुए कहा कि साक्षी की हत्यारे को फांसी की सजा होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान ने कहा कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए जिससे फिर कभी किसी दूसरी लड़की के साथ ऐसी घटना न हो सके। इस दौरान सभासद राम यादव, अर्चना चौबे, अंकुर श्रीवास्तव, आजाद अबरुन निशा, सगीता तिवारी, शबनम अंसारी, मुकुंद सोनकर, रियाज अहमद, अजय कनौजिया, अर्जुन पांडेय आदि रहे।