सहारनपुर। मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए दोषी को अदालत ने 11 माह के कारावास की सजा सुनाई है। दोषी पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। थाना कुतुबशेर पुलिस ने पिछले वर्ष चेकिंग के दौरान पुरानी मंडी निवासी वसीम को क्षेत्र से पकड़ा था। तलाशी लिए जाने पर उसके पास से चरस बरामद हुई थी।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा नौजवानों को डरा-धमाकर बिहार नहीं कर सकता तरक्की
इस मामले में अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या 11 ने साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर वसीम को 11 माह के कारावास की सजा सुनाई। वहीं, दो लाख रुपये हड़पने के मामले में चंद्रनगर निवासी धीरज कुमार ने क्षेत्र में ही रहने वाले युवक के खिलाफ अतिरिक्त जज एनआईएक्ट की अदालत में वाद दायर किया है, जिस पर अदालत ने आरोपी को नोटिस जारी किया है।
मुज़फ्फरनगर में हिन्दू समाज उतरा सड़कों पर, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार पर उठाई आवाज
पीड़ित ने बताया कि मोहल्ले में ही रहने वाले युवक से उसकी जान-पहचान थी। युवक ने कारोबार में नुकसान होने की बात कहकर उससे दो लाख रुपये उधार लिए थे। कुछ समय बाद लौटाने की बात कही थी। इसके बदले चेक भी दिए थे, जो बाउंस हो गए। फिर युवक ने रुपये लौटाने से मना कर दिया।