मुजफ्फरनगर। जनपद में हुए हाइवे पर दर्दनाक हादसे में एक कैंटर चालक की माैत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में नसीरपुर गांव के पास दिल्ली-देहरादून हाईवे पर चलते कैंटर में आग लग जाने से चालक जिंदा जल गया। कैंटर में सीएनजी किट लगी थी।
आजमगढ़ के गांव लंढोरा बनरपुर निवासी राहुल बुलंदशहर के बहादुरगढ़ से कैंटर में सामान लादकर हरिद्वार जा रहा था। अचानक कैंटर में आग लग गई। सीएनजी किट ने इस कदर आग पकडी कि पूरा केंटर आग की लपटों से घिर गया।
[irp cats=”24”]
केंटर में आग लगी देखकर राहगीरों ने यह जानकारी पुलिस को दी। दमकल विभाग टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने आग को बुझाया। मगर तब तक पंखे जल गए और चालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है।