Friday, April 18, 2025

सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी का फर्जी दावा, सच्चाई कुछ और है !

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद दिल्ली मेट्रो का किराया 50% तक बढ़ा दिया गया है। पोस्ट के अनुसार, जो टिकट पहले 60 रुपये में मिलता था, वह अब 90 रुपये का हो गया है। इस दावे के साथ भाजपा सरकार पर तंज भी कसा जा रहा है।

मुज़फ्फरनगर में शिक्षिका ने मेधावी छात्रा को दे दिए जानबूझकर नंबर कम, प्रबंध समिति ने किया निलंबित

हालांकि यह दावा पूरी तरह फर्जी पाया गया। दरअसल, यह खबर दिल्ली मेट्रो से नहीं, बल्कि बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (BMRCL) से जुड़ी है। बेंगलुरु मेट्रो ने 8 फरवरी को किराए में वृद्धि की घोषणा की थी, जिसमें अधिकतम किराया 60 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया गया है।

मुजफ्फरनगर में चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाकर मुक्त कराई गई सरकारी चकरोड

‘दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन’ (DMRC) ने हाल के दिनों में किराया बढ़ोतरी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। सोशल मीडिया यूजर्स बेंगलुरु मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी को दिल्ली मेट्रो का बताकर गलत जानकारी फैला रहे हैं।

 

फेसबुक यूजर ‘सिंह जयवीर’ ने 11 फरवरी को एक पोस्ट में लिखा मेट्रो किराए में 50% की वृद्धि से दिल्ली के गगनचुंबी विकास की हुई शुरुआत। जय हो मौजी जी।” एक अन्य फेसबुक यूजर ‘यादव एकता जिंदाबाद’ ने लिखा,
“दोस्तों दिल्ली वालों को अच्छे दिन का पहला तोहफा, मेट्रो का किराया बढ़ा, 60 रुपये वाला टिकट अब 90 रुपये में।”

यह भी पढ़ें :  बाबा साहेब : संविधान के शिल्पकार,सामाजिक न्याय के पुरोधा -प्रदीप कुमार वर्मा

दिल्ली मेट्रो के किराए में इजाफा की खबर पर अब मेट्रो प्रंबधन ने भी स्पष्टीकरण जारी किया है। दिल्ली मेट्रो ने किराए बढ़ने की खबरों को अफवाह बताया है।

बुधवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सोशल मीडिया एक्स पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए लिखा, “ कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हमारे संज्ञान में आया है कि दिल्ली मेट्रो के किराए में संशोधन किया गया है। किराया बढ़ाने के लिए एक तय प्रक्रिया सुनिश्चित है, फेयर फिक्सेशन कमेटी के गठन के बिना किराया बढ़ाया नहीं जा सकता। सरकार की ओर से चुनी गई स्वतंत्र फेयर फिक्सेशन कमेटी के द्वारा ही किराए में संशोधन किया जाता है।”

अंत में डीएमआरसी ने लिखा कि मौजूदा समय में किराए में बढ़ोतरी को लेकर ऐसा कोई प्रस्ताव सामने नहीं आया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय