गाजियाबाद। जीडीए का अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान आज भी जारी है। जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर इस समय सभी जोनों में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिससे अवैध निर्माण करने वालों के हौसले पस्त हैं। वहीं जीडीए अपने ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान लोगों को आगाह भी कर रहा है कि वो ऐसी किसी कालोनी में फ्लैट या भूखंड इत्यादी ना खरीदें जो जीडीए से प्रमाणित ना हो।
मुजफ्फरनगर में चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाकर मुक्त कराई गई सरकारी चकरोड
मंगलवार को जीडीए के ध्वस्तीकरण दस्ते ने करीब 95 बीधा जमीन पर बनी पांच कालोनियों में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। प्रभारी प्रवर्तन जोन-3 के नेतृत्व में अशोक जैन व सचिन चौधरी द्वारा फ्रेण्ड्स कालोनी निकट ग्राम मटियाला, में लगभग 25.00 बीघा, नीरज मलिक, योगेश चौधरी आदि द्वारा गोविन्द धाम कालोनी निकट ग्राम मटियाला में 22 बीघा क्षेत्रफल में, नीरज मलिक व योगेश चौधरी, अशोक जैन व सचिन चौधरी, सुभाष चौधरी व नरेन्द्र चौधरी, आदित्य कुमार व नितिन द्वारा ग्राम मटियाला में ही लगभग 16 बीघा क्षेत्रफल में, मुकेश वर्मा आदि द्वारा ग्राम मटियाला, में लगभग 20 बीघा और अमित चौधरी व सचिन चौधरी द्वारा फ्रेण्डस कालोनी के पास लगभग 12 बीघा में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनियों को ध्वस्त कर दिया गया।
मुज़फ्फरनगर में शिक्षिका ने मेधावी छात्रा को दे दिए जानबूझकर नंबर कम, प्रबंध समिति ने किया निलंबित
इस दौरान जीडीए के ध्वस्तीकरण दस्ते द्वारा भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि को पूरी तरह से ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय मालिकों द्वारा काफी विरोध किया गया। लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हें नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूरी की गई।