Monday, December 23, 2024

दी गुड खांडसारी एंड ग्रैन मर्चेंट्स एसोसिएशन के चुनाव 27 जून को, संजय मित्तल गुट ने मांगा जीत का आशीर्वाद

मुजफ्फरनगर। दी गुड़ खाण्डसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसो.के 27 तारीख को होने वाले चुनाव के लिए आज नवीन मंडी स्थल पर व्यापारियों की एक विशाल जनसभा व्यापारी नेता संजय मित्तल व उनके सहयोगियों को जिताने के लिए एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें नवीन मंडी स्थल के व्यापारियों की अपार भीड़ एकत्रित हुई, जिसमें सभी व्यापारियों ने एक सुर में संजय मित्तल गुट को जिताने की बात कही, बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी हरिशंकर मुंदडा द्वारा की गई, बैठक में उद्यमी एवं व्यापारी राकेश बिंदल, अंबरीश गोयल,हरिशंकर तायल, पप्पू भाई जैन, भूषण लाल सिंघल, अशोक कुमार गोयल नरेश गोयल महेश चौहान आदि व्यापारियों ने संजय मित्तल गुट को जिताने की अपील की।

 

 

प्रसिद्ध उद्योगपति राकेश बिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में संगठन का कार्य बहुत ही सराहनीय चल रहा है, इसमें बदलाव की कोई आवश्यकता नहीं है और उन्होंने अपना पूर्ण समर्थन संजय मित्तल व उनके ग्रुप से लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दिया। प्रत्याशी संजय मित्तल ने बैठक में आए लगभग 400 व्यापारियों का स्वागत करते हुए हार्दिक आभार भी किया और उन्होंने कहा कितने भारी जन समर्थन के साथ आप लोग आए हैं और अपना आशीर्वाद मुझे और मेरे ग्रुप को दिया है मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी आपकी सेवा की है अगर आपने मौका दिया, तो हमेशा ही आपकी सेवा इसी प्रकार करता रहूंगा और आपके मान सम्मान को कभी कोई आंच नहीं आने दूंगा।

 

 

इस अवसर पर सुनील जैन, सुरेश चंद, निकेत गोयल, सुरेंद्र कुमार प्रमोद जैन, सुदेश जैन, भारत भूषण, मनमोहन मोगा, राजेश गोयल, अनुज सिंगल, पुलकित गुप्ता, संजय जैन, सुनील कुमार, सुनील मोगा, नवीन कुमार, सुधनतम जैन, सचिन गोयल, रविंद्र कुमार, निकुंज बंसल, विनोद गर्ग, बृज गोपाल छारिया, अजय अग्रवाल, नितिन सिंगला, नितिन संगल, राकेश कुमार, सचिन कुमार, संजीव शर्मा, विजय कुमार, मनोज कुमार, बृजभूषण, बिट्टू, रोबिन कुमार चंद्रजीत राठी, अजमेर जैन, विष्णु मुंदड़ा, अतुल मुंदडा, अमन कुमार, नमन कुमार, पुनीत जैन, महेश कुमार, सरदार अर्मीन सिंह, तुषार गर्ग, चिन्मय मित्तल, सौरभ कुमार, पुरुषोत्तम, विशाल काळरा, रजनीश गोयल, विवेक गोयल आशीष गर्ग श्याम सुंदर मुकेश गोयल संदीप गुप्ता आदि करीब 400 व्यापारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन प्रत्याशी राजेंद्र सिंघल ने किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय