सहारनपुर (नागल)। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज विपक्ष डरा हुआ है, जबकि सरकार तानाशाही पर उतारू है। सरकार की तानाशाही व वादा खिलाफी के विरुद्ध संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 14 मार्च को दिल्ली में एक किसान महापंचायत का आयोजन होगा, जिसमें किसानों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।
राकेश टिकैत गंगोली गुर्जर में एक शादी समारोह में शामिल होने से पूर्व कस्बा नागल के एक इंटर कॉलेज में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तीन सूत्रों के आधार पर भर्ती खोल रखी है। नेताजी सुबह को लंच पर आएंगे तो सम्मान मिलेगा, दोपहर के खाने पर आएंगे तो लालच मिलेगा और यदि दोनों प्रकार से नहीं आएंगे तो रात के अंधेरे में डंडे के बल पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने एमएसपी पर गारंटी कानून तथा स्वामी नाथन रिपोर्ट लागू करने का वादा किया था लेकिन अब सरकार वादा खिलाफी कर रही है।
आज पुराने भाजपाईयों का पार्टी में कोई सम्मान नहीं है, पार्टी को व्यापारियों का एक गिरोह संचालित कर रहा है, 2047 तक किसानों की सभी जमीनें व्यापारियों के हाथों में होंगी। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव चौधरी विनय कुमार, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, मूसा प्रधान, अमित मुखिया, जोगेंद्र शर्मा, मा. रविंद्र सिंह, अशोक कुमार, मा रघुवीर सिंह, मनीष आमकी, रविंद्र कुमार, राजवीर, गुरुवचन सिंह, नीटू सिंह, राकेश त्यागी आदि मौजूद रहे।