गाजियाबाद। थाना मसूरी क्षेत्र के आकाश नगर में घरों में पलायन के पोस्टर लगे हैं। आकाश नगर में दो पक्षों में मारपीट के बाद एक पक्ष ने पलायन के पोस्टर लगाए हैं। मामला तूल पकड़ रहा है। परिवार ने मारपीट और जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए अपमानित करने का आरोप लगाया है। इस मामले में एक पक्ष ने थाना मसूरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है तो दूसरे समुदाय ने समुदाय विशेष को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए घरों के बाहर पलायन के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। घटना का पता चलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मसूरी क्षेत्र के आकाश नगर में रहने वाली काजल का आरोप है कि उसके पिता किसी बात को लेकर उसके भाई को डांट रहे थे। उसी समय बबलू नामक युवक अपने साथियों के साथ घर में घुस आया और मारपीट करने लगा। हमलावरों ने जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया और समुदाय विशेष के लोगों को घर में बैठाने का आरोप लगाया। घटना के संबंध में मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना का पता लगने के बाद बबलू पक्ष की तरफ से हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मसूरी थाने पहुंचे। उन्होंने काजल पक्ष पर समुदाय विशेष को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
दूसरी तरफ भीम आर्मी के कार्यकर्ता काजल पक्ष के समर्थन में आ गए हैं। काजल पक्ष की ओर से पुलिस ने बबलू पक्ष पर मारपीट और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इस पर बबलू पक्ष के लोगों ने अपने घर के बाहर पलायन के पोस्टर लगा दिए हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करेगी तो वो पलायन कर जाएंगे। एसीपी मसूरी नरेश कुमार का कहना है कि महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है। प्रतिवादी पक्ष ने भी आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।