Sunday, March 30, 2025

मेरठ में नवनियुक्त शहर क़ाज़ी के स्वागत में रोज़ा इफ़्तार, सौहार्द और एकता का संदेश

मेरठ। बनी सराय स्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मैराजुद्दीन अहमद के आवास पर नवनियुक्त शहर क़ाज़ी डॉ. ज़ैनुस सालिकीन सिद्दीक़ी और क़ारी शफ़ीक़ुर्रहमान के स्वागत हेतु संयुक्त रोज़ा इफ़्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।क़ारी शफ़ीक़ुर्रहमान की अचानक शुगर डाउन होने पर कार्यक्रम में उनके बेटे मुफ्ती हस्सान कासमी ने रोज़ा इफ़्तार में शिरकत कर एकता का संदेश दिया।

 

संजीव बालियान गरजे-सीओ को उठाकर नहर में फेंक देंगे,योगी सरकार में हो रहे फर्जी मुकदमें दर्ज!

 

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मैराजुद्दीन अहमद के बेटे दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट बदर महमूद एवं फ़ैज़ महमूद ने क़ाज़ी सालिकीन एवं मुफ्ती हस्सान कासमी का स्वागत किया।पिछले काफी समय से शहर क़ाज़ी को लेकर चल रहे विवाद में पदमश्री हकीम सैफुद्दीन अहमद के परिवार के सदस्य नबील सिराज, एडवोकेट बदर महमूद व फै़ज़ महमूद ने मध्यस्थता कर इस मामले में शहर के गणमान्य लोगों को शामिल कर शांति से सुलझा दिया। शहर क़ाज़ी डॉ. ज़ैनुस सालिकीन सिद्दीक़ी ने कहा कि पदमश्री हकीम सैफुद्दीन अहमद का घराना हमेशा से समाज में एकता और सौहार्द का संदेश देता आया है। क़ाज़ी विवाद में भी हकीम सैफुद्दीन अहमद के परिवार के लोगों ने मध्यस्थता कर मामले को बहुत आसानी से सुलझा दिया।

 

पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत

 

 

उन्होंने शहर के लोगो से आपसी सौहार्द बढ़ाने एवं अमन और खुशी के साथ ईद का त्यौहार मनाने की अपील की। क़ारी शफीक़ुर्रहमान ने अपने संदेश में कहा कि यह बड़े खुशी की बात है, कि एक बार फिर पदमश्री हकीम सैफुद्दीन अहमद के परिवार के सदस्यों ने आगे आकर समाज को जोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि मस्जिद और ईदगाह से हमेशा अमन और समाज की भलाई का संदेश दिया जाता रहा है। भविष्य में भी मेरठ के सर्वसमाज के लोग एकजुट होकर जिम्मेदार नागरिक होने का सबूत देंगे।

 

 

मुज़फ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में मिलाकर दे दिया ज़हर, हालत गंभीर

 

दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट बदर महमूद ने कहा कि वह अपने पिता पूर्व मंत्री डॉ. मैराजुद्दीन अहमद द्वारा समाज हित में अमन एवं कौमी एकता के लिए किये गए कार्यो से प्रेरणा लेकर समाज को हमेशा जोड़ने का कार्य करेंगे। शहर क़ाज़ी विवाद जिस तरह बढ़ रहा था लेकिन उतनी ही आसानी से मामला सुलझ गया है। अब मेरठवासी हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे व प्रशासन का सहयोग करते हुए ईद का त्यौहार मनाएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय