Thursday, January 9, 2025

तमंचा के बल पर बदमाश डिलीवरी ब्वॉय से नकदी लूट कर फरार

हाथरस। सादाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम आगरा रोड पर नाला नगरिया के निकट बाइक सवार दो बदमाश तमंचा दिखाकर डिलीवरी ब्वॉय से नकदी लूट ली। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना के संबंध में भुक्तभोगी और आसपास पूछताछ करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई।

रमचेला कजरौठी निवासी अमित कुमार पुत्र रामगोपाल एक प्रतिष्ठित ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। शनिवार शाम वह क्षेत्र के गांव नगला कलू से पार्सल देकर सादाबाद की तरफ लौट रहा था। आगरा रोड पर गोविंदपुर और नाला नगरिया के बीच वह जैसी ही पहुंचा तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचा दिखाकर उससे करीब 21000 नकदी लूटकर भाग जाने में सफल रहे। बदमाशों के जाते ही घटना की सूचना डिलीवरी ब्वॉय ने पुलिस को दी। तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने पीडीसी पूछताछ करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!