Friday, May 17, 2024

शेयर बाजार में रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 71 हजार के पार पहुंचा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नई दिल्ली। मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज (शुक्रवार) अभी तक तेजी का माहौल है। घरेलू शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि पहले आधे घंटे के कारोबार के दौरान मुनाफावसूली का दबाव बनने की वजह से शेयर बाजार की चाल में गिरावट भी आई। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से शेयर बाजार के दोनों सूचकांक एक बार फिर ऑल टाइम हाई के नए लेवल पर पहुंच गए। सेंसेक्स ने आज पहली बार 71 हजार अंक के स्तर को भी पार करने में सफलता हासिल की। सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 0.64 प्रतिशत और निफ्टी 0.63 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी बनी हुई है। स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टीसीएस, एलटी माइंडट्री और विप्रो के शेयर 4.03 प्रतिशत से लेकर 2.50 प्रतिशत तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर, एचडीएफसी लाइफ, नेस्ले एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ब्रिटानिया और आईटीसी के शेयर 2.28 प्रतिशत से लेकर 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,040 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,281 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 759 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 13 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई के सेंसेक्स ने आज एक बार फिर ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 289.93 अंक की उछाल के साथ 70,804.13 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। हालांकि बाजार खुलते ही मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक 70,655.97 अंक तक गिर गया। लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू हो गई। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 71,084.08 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 449.16 अंक की मजबूती के साथ 70,963.36 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 104.75 अंक की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 21,287.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही इस सूचकांक को भी बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ा, जिसके कारण ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 50 अंक से भी ज्यादा लुढ़क कर 21,235.30 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और लिवाली शुरू कर दी। लगातार हो रही खरीदारी के कारण ये सूचकांक उछल कर मजबूती के नए शिखर 21,355.65 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर बाजार में बिकवाली का दबाव बनने लगा, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 11 बजे निफ्टी 134.10 अंक की मजबूती के साथ 21,316.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 188.72 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 70,661.31 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 21.10 अंक यानी 0.10 प्रतिशत मजबूत होकर 21,203.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 929.60 अंक यानी 1.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ 70,514.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 256.35 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की छलांग लगा कर 21,182.70 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय