नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट यूपी के बाहुबली अतीक अहमद की याचिका पर 17 मार्च को सुनवाई करेगा। आज अतीक अहमद की ओर से पेश वकील ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए जल्द सुनवाई का अनुरोध किया, लेकिन चीफ जस्टिस ने कहा कि 17 मार्च को मामला सुनवाई के लिए लिस्ट किया जाएगा।
अतीक अहमद की याचिका में अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया गया है। याचिका में कहा गया है कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। अगर यूपी भी लाया जाए तो सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में लाया जाए।
अतीक अहमद ने कहा कि उसे उमेश पाल हत्याकांड मामले में यूपी पुलिस के हवाले न किया जाए। जो भी पूछताछ करनी है वह गुजरात की अहमदाबाद जेल में ही हो।
उमेश पाल हत्या मामले में अतीक अहमद के करीबियों पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कार्रवाई हो रही है। अतीक अहमद के करीबियों के घरों पर बुल्डोजर कार्रवाई की जा रही है।