मोरना। खाईखेड़ा में विकास कार्यों में धांधली की शिकायत पर पहुंची टीम ने सड़क निर्माण आदि कार्यों की जाँच की्र जाँच के दौरान शिकायतकर्ताओं ने हंगामा काटते हुए टीम पर पक्षपात के आरोप लगाते हुए हंगामा काटा, जिसके बाद जाँच टीम वापस लौट गयी।
ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खाई खेड़ा में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्य, जिसमें इंटरलॉकिंग नल व नालिया सड़क आदि कार्य मानकों के अनुरूप न होने कार्यो में धांधली होने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को की गई थी, जिसमें शनिवार को जांच करने के लिए पहुँचे अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं को बुलाकर जांच शुरू कर दी, जिसमें शिकायतकर्ता सम्पन्न हुए कार्य पर अधिकारी को लेकर पहुंच गए, जहां अधिकारी जांच के दौरान ग्राम प्रधान का पक्ष करते हुए नजर आए।
जिस पर शिकायतकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया तथा शिकायतकर्ताओं द्वारा जांच करने आए अधिकारियों पर ग्राम प्रधान के साथ मिली भगत का आरोप लगाते हुए उच्चद्मधिकारी से जांच की मांग की है तथा ग्रामीणों ने जांच करने आए अधिकारियों को बिना जांच किए ही वापस लौट गए।