Tuesday, December 24, 2024

योगी सरकार ने कुछ ही घंटों में लिया यू-टर्न, आज़म खान की सुरक्षा बहाल, अपर्णा यादव समेत कई बीजेपी नेताओं की सुरक्षा घटी

रामपुर-समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान को दोबारा वाई श्रेणी की सुरक्षा मिल गई है।  रामपुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की सिफारिश पर वाई कैटेगरी की सुरक्षा वापस मुहैया कराई गई इसी बीच बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव को सुरक्षा में कटौती कर दी गयी है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा गुरुवार को शासन द्वारा वापस ले ली गई थी और यह कहा गया था कि अब आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा की जरूरत नहीं है।  जिस पर सपा ने आपत्ति जताई थी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुरक्षा हटाने पर ट्वीट करके आपत्ति जताई थी।

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी नरेश उत्तम पटेल ने भी कहा था कि भाजपा सरकार विपक्ष और विपक्षी नेताओं के प्रति विद्वेष भाव से काम करती है। मोहम्मद आजम खां साहब की सुरक्षा हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मोहम्मद आजम खां साहब के प्रति उप्र सरकार द्वारा लगातार उत्पीड़न की कार्यवाही पर चिंता एवं विरोध जता चुके हैं।

श्री पटेल ने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा था कि मोहम्मद आजम खां साहब के जीवन को खतरा है। उनको सुरक्षा की आवश्यकता है। समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार के कृत्य की भर्त्सना करती है। किसानों, व्यापारियों, नौजवानों, महिलाओं का जीवन सुरक्षित नहीं है। देश के सबसे बड़े राज्य में कथित डबल इंजन की सरकार में किसी को भी प्रताड़ित किया जाना लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है।

जिसके बाद प्रदेश की योगी सरकार ने अपना फैसला बदल लिया है और आजम खान की सुरक्षा बहाल कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह ने बताया कि, ‘जिला प्रशासन ने शासन को एक पत्र लिखा है कि आजम खान को सुरक्षा वापस दे दी जाए जिसके बाद उन्हें सुरक्षा प्रदान कर दी गई है।

इसी बीच  मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है।  अपर्णा को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, जिसमें से अब एस्कॉर्ट को वापस ले लिया गया है।  इसके साथ ही बीजेपी नेता मुकुल उपाध्याय और पूर्व सांसद बलबीर पुंज की सिक्योरिटी को लेकर भी बदलाव किए गए हैं। भाजपा नेता अपर्णा यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा से एस्कार्ट हटाने का निर्णय किया गया है. अब से उनकी सुरक्षा में सिर्फ तीन गनर ही तैनात रहेंगे, इसके अलावा उनके आवास पर पांच सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी।  अपर्णा यादव के अलावा और जिन नेताओं की सुरक्षा को लेकर बदलाव किया गया है उनमें हाथरस जनपद से पूर्व बीएसपी विधायक मुकुल उपाध्याय और गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले पूर्व राज्यसभा सदस्य बलबीर पुंज के भी नाम शामिल हैं.

पूर्व मंत्री रामबीर उपाध्याय के भाई मुकुल उपाध्याय बहुजन समाज पार्टी से पूर्व विधायक रह चुके हैं, लेकिन बाद में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था।  उन्हें भी वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, लेकिन अब उनकी वाई श्रेणी की सुरक्षा को हटा लिया गया है. फिलहाल उन्हें एक गनर सुरक्षा के लिए मुहैया कराया जाएगा। भाजपा नेता व पूर्व राज्यसभा सदस्य बलबीर पुंज को प्राप्त एक्स श्रेणी की सुरक्षा को भी वापस ले लिया गया है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय