नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी जिले के भलस्वा डेयरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर में बदमाशों ने बाजार में तरबूज खरीदा। विक्रेता रामू के पैसे मांगने पर चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर तीनों आरोपितों को दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक रामू कई वर्ष से मुकुंदपुर में सर्विस लेन पर फल-सब्जी बेचता था। सुनील, मोनू और मोंटू ने उससे तीन किलो तरबूज खरीदा और बिना पैसे देकर लेकर जाने लगे। रामू ने पैसे मांगे तो उन्होंने चाकू से रामू पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। इस समय दुकान पर रामू की पत्नी भी मौजूद थी।
पुलिस का कहना है कि इस दौरान वहां सैकड़ों लोगों की आवाजाही थी। किसी ने भी रामू को बचाने की कोशिश नहीं की। आरोपित इसके बाद फरार हो गए। केस दर्ज कर तीनों आरोपितों को उनके ठिकाने से दबोच लिया गया।