Tuesday, November 5, 2024

मुजफ्फरनगर में दिल्ली के जंतर मंतर पर पूर्व सैनिकों के धरने को हुए 100 दिन पूरे, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। जनपद में कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे फेडरेशन ऑफ वेटरस एसोसिएशन के पदाधिकारी जहां पहुंचकर उन्होंने 5 सूत्रीय मांगों का एक मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को सौंपा।

पूर्व सूबेदार मेजर हरिलाल कोशिक ने अवगत कराया कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व सैनिक धरने पर बैठे हुए हैं और आज धरने को 100 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन आज तक किसी सरकार के किसी नुमाइंदे ने संज्ञान नहीं लिया है।

उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों की पेंशन संबंधित जो विसंगतियां है उनको दूर करने के लिए पूर्वसैनिक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। और भी कई संगठन को खत्म कराने के उद्देश्य से पूर्व सैनिक दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले 100 दिनों से धरना दे रहे हैं लेकिन आज तक सरकार के किसी नुमाइंदे ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने का काम नहीं किया है।

पूर्व मैनेजर सूबेदार हरिलाल कौशिक ने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो देशभर के सभी पूर्व सेनिक दिल्ली के रामलीला मैदान में इकट्ठा हो गए और सरकार के विरोध में एक बड़ा प्रदर्शन कर वहां से सरकार को जगाने का काम करेंगे।

 

 

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय