मुजफ्फरनगर। जनपद के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित कचहरी परिसर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया ज़ब एक युवक को कुछ लोगों ने पड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान युवक की इस जबरदस्त पिटाई का वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल के कमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जानकारी के अनुसार वीडियो में मार खाता दिखाई दे रहा है यह युवक कुछ दिन पूर्व अपने पड़ोस की एक युवती को प्रेम प्रसंग के चलते भगाकर ले गया था। जिसकी युवती के परिजनों के द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी।
मंगलवार को यह युवक किसी काम से सिविल लाइन क्षेत्र के कचहरी परिसर में आया था, जहां सूचना मिलने पर युवती के परिजन भी पहुंच गए और देखते ही देखते युवक की जबरदस्त पिटाई शुरू कर दी। इस घटना के बाद इस युवक की पिटाई का वीडियो क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहा है।