मेरठ। रात में हल्की बारिश ने राहत दी। वहीं आज दिन में भी मौसम में गर्मी से राहत है। आज भी बारिश के आसार हैं। आसमान में बादल के चलते गुरुवार को सुबह से लू के थपेड़ों का असर कम रहा।
शाम को सात बजे के करीब अचानक से आसमान पर काले बादल आए और तेज धूल भरी हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। रात में ठंडी हवा से राहत मिली। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से वेस्ट यूपी में हल्की बारिश के असार बने हुए हैं।
तेज हवा ने रात आधे शहर की बिजली उड़ा दी। बूंदाबांदी के बाद एक से तीन घंटे बाद आपूर्ति सुचारू हुई। वहीं बुधवार की रात को शास्त्रीनगर के सेक्टर 11 और सेक्टर 9 में एक के बाद एक दो ट्रांसफार्मर फुंक गए।
रात में ट्रांसफार्मर की आग बुझने के बाद विभाग की ओर से ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगाकर वैकल्पिक व्यवस्था कराई गई। इस दौरान दो से तीन घंटे बिजली नहीं रही। बुधवार सुबह नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराई गई। इस दौरान 4 से 5 घंटे तक क्षेत्र के सेक्टर 11 और सेक्टर 9 में बिजली नहीं रही।