Sunday, April 13, 2025

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर आठ दिन और झेलना होगा भीषण जाम

नई दिल्ली। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर गाजीपुर के पास फ्लाईओवर पर चल रहे एक्सपेंशन ज्वाइंट के मरम्मत कार्य के चलते वाहन चालकों को अभी आठ दिन और भीषण जाम से जूझना पड़ेगा। मरम्मत कार्य आधे से ज्यादा पूरा हो गया है, लेकिन ट्रैफिक की भारी आवाजाही के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मुजफ्फरनगर में नमाज के दौरान कहासुनी, जसोई गांव में हुआ खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों और पत्थरबाजी में कई घायल

सोमवार रात को गाजीपुर से लेकर खिचड़ीपुर तक करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। स्थिति यह रही कि 15 मिनट का सफर वाहन चालकों को 40 मिनट में पूरा करना पड़ा। हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। जाम में फंसकर वाहन चालक खासे परेशान दिखे।

सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती

हर दिन लगने वाले जाम से खासकर वे लोग परेशान हैं, जो गाजियाबाद से दिल्ली ऑफिस जाने के लिए एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं। पीक आवर्स में यानी जब लोग अपने ऑफिस के लिए निकलते हैं या वापस लौटते हैं, उस समय उन्हें सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

योगी सरकार की नई पहल से सरकारी स्कूल देंगे निजी स्कूलों को टक्कर

लोगों का कहना है कि एनएचएआई (NHAI) और पुलिस प्रशासन को इस समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए। कोई ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे मरम्मत कार्य भी चलता रहे और ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे। जाम के चलते वाहन चालकों को एक से डेढ़ घंटे पहले घर से निकलना पड़ रहा है ताकि ऑफिस या गंतव्य तक समय पर पहुंच सकें।

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा: नवरात्रों में वेज बिरयानी की जगह नॉनवेज भेजने पर बवाल, रेस्टोरेंट कर्मचारी गिरफ्तार

एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक, एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत का कार्य 25 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। कार्यस्थल के पास सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे और लोगों को कम से कम परेशानी हो। हालांकि, तब तक वाहन चालकों को ट्रैफिक की मुश्किलों से दो-चार होना पड़ेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय