Saturday, January 4, 2025

शामली में पुलिस के हत्थे चढ़े तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोर,चोरी की दो कार और अवैध असलाह बरामद

शामली। जनपद शामली में पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए वाहन चोरों के पास से एक चोरी की गई दो कार,फर्जी नंबर प्लेट और अवैध असलाह बरामद किया है। पुलिस ने तीनों शातिर वाहन चोरों को जेल भेज दिया है। वही पकड़े गए वाहन चोरों का पूर्व में भी लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास बताया गया है।

 

मुज़फ्फरनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, माफियाओं में मचा हड़कंप

 

मामला थाना कांधला क्षेत्र के गांव फतेहपुर नहर पुलिया का है।जहा गत रात्रि पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के आदेशानुसार कांधला पुलिया द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जहा पुलिस ने सड़क से गुजर रही एक कार को संदिग्ध मानते हुए रूकवाने का प्रयास किया तो कार चालक ने कार को रोकने के बजाय दौड़ा दिया। जिस पर पुलिस ने भी साहस का परिचय देते हुए थोड़ा पीछा कर कार को रोक लिया। जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कार में सवार तीनो युवक अंतर्राज्यीय वाहन चोर है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने 1.5 वर्ष से वांछित व 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

 

जिनके नाम अनिल कुमार उर्फ अभय ,विशाल निवासीगण जिला अलीगढ़ और सलमान निवासी जिला बुलंदशहर है। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से दो चोरी की कार ,फर्जी नंबर प्लेट और अवैध असलाह बरामद किया है।पुलिस के मुताबिक पकड़े गए वाहन चोर आर्थिक लाभ के उद्देश्य से हरियाणा,दिल्ली, पंजाब,राजस्थान, यूपी,चंडीगढ़ आदि राज्यों में जाकर पुरानी गाड़ियों की चोरी करते थे और बाद में हरियाणा के पलवल उन्हें कटवाकर स्पेयर पार्ट्स आदि बेचकर मुनाफा कमाते थे।

 

मुज़फ्फरनगर के मुस्लिम मौहल्ले में मिला एक और मंदिर, अब खतौली के इस्लामनगर में मिला !

 

 

जहा अब तक उक्त वाहन चोरों द्वारा सैकड़ो गाड़ियों को चोरी कर कटवाकर उनके स्पेयर पार्ट्स बेचे जा चुके है। वही पकड़े गए वाहन चोरों का सरगना अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों चोरों को जेल भेज दिया है। वही पकड़े गए चोरों के गैंग का मुख्य सरगना अभी फरार बताया जा रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए शामली पुलिस सरगर्मी से जुटी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!