मेरठ। थाना लोहियानगर पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की चार ई-रिक्शा बरामद हुई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा घोसीपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर बंद पड़े गोदाम के पीछे से ईरिक्शा चोरी गिरोह के सदस्य मुर्सलीन पुत्र मुस्तफा निवासी कैला भट्टा थाना कोतवाली जनपद गाजियाबाद वर्तमान पता गोल्डन ईदगाह कालोनी जीनियस स्कूल वाली गली थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ,नासिर पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मजीदपुरा ईदगाह रोड गली न0 3 थाना कोतवाली जनपद हापुड और वसीम पुत्र मौ0 सलीम जाति सलमानी निवासी गोल्डन ईदगाह कालोनी जिनियस स्कूल वाली गली थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से चार ई रिक्शा बरामद हुई है।