बिहार। बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज एनडीए सरकार विश्वास मत हासिल करेगी। सदन में स्पीकर को हटाए जाने का प्रस्ताव पेश कर दिया गया। इस बीच आरजेडी के विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रहलाद यादव सत्ता पक्ष के खेमे में बैठे हैं। विधानसभा में राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर का अभिभाषण समाप्त हो चुका है। नीतीश कुमार, के साथ ही दोनो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा विधानसभा में मौजूद हैं।
वहीं बीजेपी, आरजेडी के सभी विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं। जबकि जदयू के दो विधायक डॉ संजीव और बीमा भारती अभी तक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं। सीएम नीतीश ने विधानसबा पहुंच कर पार्टी विधायकों का अभिनंदन स्वीकार किया। तेजस्वी यादव और तेज प्रताप भी फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे।