Sunday, December 22, 2024

रेणुका नदी में डूबने से दो सगी बहनों सहित तीन किशाेरियाें  की मौत

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र में रेणुका नदी में सोमवार दोपहर में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से दो सगी बहनों समेत तीन किशोरियों की मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों के शव बरामद कर लिया।

बर्दिया गांव निवासी केदार की पुत्री सरिता (10), सुनीता (12) और श्याम लाल की बेटी ऊषा (15) के अलावा गांव के ही बबुन्दर की पुत्री काजल के साथ रेणुका नदी के पास मवेशी चरा रही थी। चारों किशोरियां नहाने के लिए नदी में चली गई। नहाते समय सरिता, सुनीता, ऊषा गहरे पानी में डूब गई, जबकी काजल पानी से बाहर आ गई। घटना के बाद काजल दौड़ते हुए गांव पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व दमकलकर्मियों ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया। खोजबीन के दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर मौजूद रही। एसडीएम ओबरा विवेक कुमार ने घटना की बाबत एसडीआरएफ टीम को सूचना देकर मामले से अवगत कराया। पुलिस टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शाम होने तक तीनों शवों को नदी से बरामद कर लिया है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय