बागपत। बागपत जिले की खेकड़ा तहसील क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भाकियू द्वारा मंगलवार को ट्रोल फ्री का दावा झूठा मिला है। भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की मांग को लेकर यहां धरना दिया था और टोल फ्री कराने का दावा किया था।
एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा ने किसान यूनियन के उस दावे को झूठा बताते हुए जानकारी दी है जिसमें धरने के दौरान टोल फ्री कराने की बात कही गयी थी। एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा ने बताया कि कि मंगलवार को किसान यूनियन द्वारा इस्टर्न पेरिफेरल के खेकड़ा टोल पर धरना दिया गया था। मांग उठाई गयी थी कि ईस्टर्न पेरिफेरल पर ट्रैक्टरों को चलने की इजाजत दी जाए।
किसानों को हरियाणा मंड़ी में धान ले जाने के लिए यहां से छोटा रास्ता पड़ता है दूसरे रास्ते से दूर जाना होता है। आरोप था कि किसान यहां से ट्रैक्टर ट्राला ले जाना चाहते थे जिसको लेकर किसानों और टोल कर्मीयों के साथ बहस हो गयी थी। किसानों ने यहां धरना देते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल से ट्रैक्टर ले जाने की मांग की थी। लेकिन दुर्घटना का हवाला देते हुए एसडीएम खेकड़ा ने ट्रैक्टर चलाने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था और कोई टोल फ्री भी नहीं कराया गया था। जो भी वाहन वहां से गुजरे सभी से टोल लिया गया।