Monday, November 25, 2024

फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई, पांच लोगों की मौत, 20 घायल

फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। घटना फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में माइलस्टोन 49 पर घटी, जब मथुरा से लखनऊ लौट रही एक टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा गई। बस में सवार सभी लोग मुंडन संस्कार के बाद घर लौट रहे थे। सवार लोगों में अधिकांश परिजन और उनके रिश्तेदार शामिल थे।

गाजियाबाद में जिला कोर्ट में जिला जज के साथ बदतमीजी, पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज, मामला तूल पकड़ा

 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सीएमओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शिकोहाबाद जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।

 

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

बताया जा रहा है कि बस चालक की झपकी के चलते बस से नियंत्रण खोने के बाद यह हादसा हुआ है। शुरुआत तौर पर हादसे के पीछे पूरी तरह से बस चालक की लापरवाही ही सामने आ रही है। पुलिस के अनुसार, यह बस एक जगह रोकी गई थी, जहां बस चालक ने खाना खाया था। उस दौरान बहुत संभव है कि उसने शराब इत्यादि का भी सेवन किया था।

 

सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार 

जानकारी के अनुसार, बस जिस डंपर से टकराई है वह रोड पर खड़ा था और उसके लिए अथॉरिटी ने बाकायदा मार्किंग भी की हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अस्पताल में जिन घायलों को भर्ती कराया गया उनमें महिलाओं की संख्या अधिक है और बच्चे भी शामिल हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय