Monday, December 23, 2024

नोएडा में एलिवेटेड रोड के मरम्मत कार्य के लिए कल से यातायात होगा डायवर्ट

नोएडा। नोएडा से सेक्टर-18 से सेक्टर-60 के बीच बने एलिवेटेड रोड पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे मरमत कार्य का तीसरे चरण पूरा हो गया है। चौथे चरण का काम शुक्रवार से शुरू होगा। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। एलिवेटेड रोड पर सेक्टर-31-25 से सेक्टर-18 तक री सरफेसिंग का काम होगा। सेक्टर-60 से सेक्टर-33 इस्कान मंदिर लूप तक एलिवेटेड मार्ग पर दिन के समय यातायात का सुचारू संचालन होगा। अभी मरम्मत कार्य के कारण सेक्टर-61 शाप्रिक्स मॉल, सेक्टर-33 एआरटीओ कार्यालय के पास ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। व्यस्त समय में स्कूल, कॉलेज, फैक्ट्री जाने वाले चालकों को परेशानी हो रही है।

 

पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया की मरम्मत कार्य के चलते ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। सरफेसिंग कार्य प्रचलित होने के कारण सेक्टर-31-25 एलिवेटेड मार्ग से सेक्टर-18 होते हुए डीएनडी-चिल्ला-दिल्ली-नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे व परी चौक की ओर जाने वाले यातायात का डायवर्जन किया गया है। डीसीपी ने बताया कि यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी वाहनों को सकुशल पास कराया जाएगा। असुविधा से बचने उन्होंने अन्य वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सुझााव दी है। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

 

उन्होंने बताया कि सेक्टर-33 इस्कान मंदिर से सेक्टर-31.25 चौक होकर सेक्टर-18, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-35 मोरना होकर एमपी 3 मार्ग से अपने गंतव्य को जा सकेगा। सेक्टर-33 इस्कान मंदिर से सेक्टर-31-25 चौक होकर सेक्टर-18, चिल्ला व डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-31-25 चौक से पूर्व यूटर्न कर एडोब चौक से स्टेडियम चौक होकर एमपी-1 मार्ग से अपने गंतव्य को जा सकेगा। सेक्टर-67 व थाना फेस-3 की ओर से एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर सेक्टर-18 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-60 अंडरपास के ऊपर से लेफ्ट टर्न कर, एमपी 3 मार्ग होशियारपुर, सिटी सेंटर, सेक्टर-37 बोटेनिकल गार्डन से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। वहीं

 

सेक्टर-62 माडल टाउन, एनएच-24 की ओर से एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर सेक्टर-18 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-60 अंडरपास से होकर, सेक्टर-71-52 होते हुए एमपी-3 मार्ग होशियारपुर, सिटी सेंटर, सेक्टर-37 बोटनिकल गार्डन का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। सेक्टर-71 की ओर से एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर सेक्टर-18 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन होते हुए एमपी-3 मार्ग होशियारपुर, सिटी सेंटर, सेक्टर-37 बोटेनिकल गार्डन का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगे। इसके अलावा किसान चौक, पर्थला की ओर से एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर सेक्टर-18 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-71 अंडरपास होकर एमपी 3 मार्ग होशियारपुर, सिटी सेंटर, सेक्टर-37 बोटेनिकल गार्डन का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय