मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र के रिठानी में डंपर की टक्कर लगने के बाद दसवीं कक्षा के छात्र को पीछे से आ रहे एक टेंपो ने कुचल दिया। छात्र की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि चचेरा भाई घायल हो गया। पिता ने थाने में तहरीर दी। छात्र के परिजनों से शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
सुंदर भाटी द्वारा जज पर हमले की घटना संदिग्ध एसएसपी बोले-घटना के अभी कोई सबूत नहीं
मोहकमपुर निवासी शिवकुमार फैक्टरी में काम करते है। आज मंगलवार सुबह उनका बेटा यश (16) और भतीजा हर्ष बाइक से परतापुर जा रहे थे। चंदोदेवी द्वार के पास पीछे से आ रहे एक डंपर ने उनकी बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इसी दौरान पीछे आ रहे एक टेंपो का पहिया यश के सिर से गुजर गया। हादसे के बाद डंपर और टेंपो चालक फरार हो गए। लोगों ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान युवक यश की मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर में युवक की निर्मम हत्या, चारा कुट्टी मशीन पर गला काटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने छात्र का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। यश की मौत के बाद मां कविता और छोटे भाई ध्रुव का रोते हुए बुरा हाल हो गया। एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। परिजनों के पोस्टमार्टम कराने से इन्कार करने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। डंपर चालक की तलाश की जा रही है।