मुजफ्फरनगर। जनपद के मोरना में वरिष्ठ सपा नेता लियाकत अली,विनोद तेजियांन, मज़ाहिर राणा ने जोन सैक्टर प्रभारियों की समीक्षा मीटिंग ली है। जिसमें समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया की मीरापुर विधानसभा पर समाजवादी पार्टी संगठन की समीक्षा व संवाद सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट द्वारा लगातार जारी है।
मोरना में समाजवादी पार्टी मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के जोन व सेक्टर प्रभारियों की मीटिंग एम एस इंटर कॉलेज में की गई।
समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट तथा संचालन सपा विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान द्वारा किया गया।
समीक्षा मीटिंग के लिए पहुंचे वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष हाजी लियाकत, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री विनोद तेजियांन व सपा प्रदेश सचिव मज़ाहिर राणा द्वारा प्रत्येक सेक्टर तथा जोन प्रभारियों से उनके बूथ क्षेत्र की कमेटी की सघन समीक्षा की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि जमीनी स्तर पर मेहनत न करके सिर्फ फोटो तक सीमित कार्यकर्ताओं के स्थान पर तुरंत सक्रिय ईमानदार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाए।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में सक्रिय संघर्षकारी हर जाति वर्ग के कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज है जिसके बूते विधानसभा का उपचुनाव मजबूती से लड़ा जाएगा। समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने समीक्ष मीटिंग में कहा कि पार्टी में रहकर पार्टी से गद्दारी करने वाले किसी भी कार्यकर्ता का समाजवादी पार्टी में कोई स्थान नहीं है विगत लोकसभा चुनाव में जिन्होंने भी संदिग्ध भूमिका निभाई है वह अपनी कार्यशैली तुरंत बदल ले अन्यथा उनके स्थान पर अन्य ईमानदार सक्रिय कार्यकर्ताओ को सम्मान देने के निर्देश समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने प्रत्येक बूथ पर मजबूत ईमानदार कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का अभियान लगातार क्षेत्र में पहुंचकर शुरू कर दिया है।
मीटिंग में मौजूद समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया की एकजुट होकर विधानसभा उपचुनाव में बड़े बहुमत से जीत दर्ज कराएंगे।
मीटिंग में मुख्यरूप से प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा हाजी गुफरान विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान सपा ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह मीरापुर नगर अध्यक्ष ऐश मोहम्मद मेवाती करहेड़ी नगर अध्यक्ष डॉ अली शेर अंसारी वरिष्ठ सपा नेता चौधरी अजय कुमार प्रधान नवाब अली रजनीश यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मुन्ना ककराला सपा जिला सचिव विपिन चौधरी एडवोकेट सपा नेता इमलाक प्रधान सरताज कुरैशी महेंद्र सैनी प्रधान, इमरान खान एडवोकेट, सलमान अली सहित क्षेत्र के जोन सेक्टर व अनेक बूथ प्रभारी मौजूद रहे।