Monday, December 23, 2024

नोएडा में 18 चौकी प्रभारियों समेत 27 दरोगाओं का ट्रांसफर,देखें किसको कहा भेजा

नोएडा। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जोन सुनीति सिंह ने जनपद गौतमबुद्व नगर की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के मकसद से 18 चौकी प्रभारियों समेत 27 दरोगाओं का तबादला किया है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उप निरीक्षक शिवनंदन सिंह को सेक्टर 85 चौकी प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सोहनवीर सिंह को पंचशील चौकी प्रभारी बनाया गया है। विक्रांत पवार को साइबर सेल से सेक्टर 63 चौकी प्रभारी बनाया गया है। अरविंद कुमार सिंह को टीपी नगर चौकी प्रभारी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक प्रमोद कुमार को गढ़ी चौखंडी चौकी प्रभारी बनाया गया है। सचिन राठी को मामूरा चौकी प्रभारी बनाया गया है। अनिल यादव को कस्बा सूरजपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक भरत सिंह को जुनपद चौकी प्रभारी बनाया गया है। विपिन कुमार को चौकी औद्योगिक सूरजपुर का प्रभारी बनाया गया है।
राहुल राठी को कचहरी सूरजपुर का प्रभारी बनाया गया है। ब्रह्म प्रकाश वर्मा को प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र ईकोटेक तीन बनाया गया है, दिनेश सोलंकी को प्रभारी चौकी दुजाना बनाया गया है ।
उन्होंने बताया कि रमेश चंद्र को गौर सिटी- वन का प्रभारी बनाया गया है। मनोज यादव को चेरी काउंटी का प्रभारी बनाया गया है। राहुल कुमार को निराला स्टेट का प्रभारी बनाया गया है। आनंद कुमार को रोजा जलालपुर का चौकी प्रभारी बनाया गया है। रोहित कुमार को चिपियाना का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि उपरीक्षक रणजीत सिंह को थाना सेक्टर 63, लोकेंद्र सिंह को थाना बिसरख, धनंजय सिंह को थाना ईकोटेक- 3, मनीष कुमार को थाना फेस-दो, विनीत यादव को थाना सेक्टर 142, अशोक कुमार नौहवार को थाना बिसरख, अनुज कुमार को थाना सूरजपुर, विश्वजीत सिंह को थाना ईकोटेक -3, उदित सिंह को थाना ईकोटेक -3, तथा पूनम बघेल को थाना ईकोटेक- 3 पर तैनात किया गया है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय