मेरठ। जिले के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र की युवती के धर्मांतरण मामले में फर्जी तरीके से आधार कार्ड में नाम भी बदला गया था। जिसके बारे में युवती को जानकारी नहीं थी। जांच में सामने आने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान भावनपुर थाना क्षेत्र के जेई गांव निवासी सलमान और आशिक उर्फ अल्लू के रूप में हुई है। जिन्हें जेल चुंगी चौराहे के पास से पकड़ा गया। जो मुख्य आरोपी सद्दाम के परिवार के सदस्य है। मुख्य आरोपी सद्दाम पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। दोनों आरोपी अपने भाई के साथ इस पूरे मामले में शामिल थे। जिन्हें पता था कि युवती दूसरे समुदाय की है। इसके बाद उन्होंने युवती का धर्मांतरण कराने के लिए आधार कार्ड में उसका नाम भी बदल दिया था।
इसके बाद युवती को अपने समुदाय की बताया। पता चलने पर युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की भी धमकी देकर चुप करा दिया था। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि युवती का आधार कार्ड किसने बनाया और कहां पर बना था।