देवबंद। किसान सेना द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी देवबंद संजीव कुमार को सौंपा गया। ज्ञापन में भारी वर्षा के कारण किसानों की बर्बाद हुई गेहूं और सरसों की फसलों के मुआवजे की मांग की गई।
किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल खारी ने कहा कि भारी वर्षा के कारण किसानों की गेहूं और सरसों की फसल नष्ट हो चुकी है, जिससे किसान बहुत ही संकट के दौर से गुजर रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी उत्तर प्रदेश सरकार से मांग है कि किसानों को सरकार की ओर से जिन किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि किसानों को कम से कम उनके परिवार को चलाने के लिए सरकार की ओर से कुछ आर्थिक मदद की जाए। बजाज शुगर मिल गांगनौली नागल ने अभी भी किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नए वर्ष का नहीं किया है जबकि ज्यादातर मिल सरकार के वायदे के अनुसार 14 दिन के अंदर किसानों का बकाया भुगतान कर रहे हैं लेकिन बजाज मिल गांगनौली अभी भी किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं कर पा रहा है।
उन्होंने कहा कि एक तो किसान की फसलें बारिश के कारण बर्बाद हो चुकी हैं अगर वह गन्ने की फसल से अपने परिवार के लिए कुछ कर पाए तो वही बजाज मिल किसानों का बकाया गन्ना भुगतान देने को तैयार नहीं है जबकि किसानों के पैसे से ही वह अपने नए-नए उद्योग खड़े करने में लगे हुए हैं अगर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया जाता तो जल्दी किसान सेना के द्वारा फिर से बजाज शुगर मिल पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।