Sunday, November 3, 2024

औरैया में पुलिस मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

औरैया। जनपद के सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने रविवार की रात्रि में एक मुठभेड़ में दो गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मुठभेड़ नेशनल हाईवे पर हुई है। यह गौ तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हुए थे पुलिस ने तलाशी में चार टीम लगा रखी थी।

पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सोमवार की सुबह बताया कि उन्होंने शनिवार की रात्रि में करीब एक बजे सूचना दी कि राजस्थान नंबर का एक ट्रक गोवंश लादकर औरैया से इटावा की ओर ले जाया जा रहा है । इसके बाद नेशनल हाईवे पर मंडी समिति व इंडियन आयल के पास ट्रक को खड़ा कर गोवंश लदा ट्रक रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देख गोवंश लदे ट्रक का चालक अन्य ट्रकों में टक्कर मारकर डिवाइडर को पार कर ट्रक को वहीं छोड़कर अपने साथियों के साथ भाग गया जिनकी संख्या छ: थी।

पुलिस ने बताया कि ट्रक में 38 गोवंश से जिनमें तीस गाय व आठ सांड थे। सभी को सुपुर्द कर गौशाला में भिजवा दिया गया है। इसके बाद ट्रक की इंजन व चेचिस नंबर से उसकी जांच की गई। जिसमें ट्रक के मालिक की पहचान मोहम्मद शाहबाज निवासी कानपुर देहात सट्टी के रूप में हुई। जो कि गलत नंबर प्लेट लगाकर उस पर गौवंश ले जा रहा था। पुलिस ने इन पर गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस व एसओजी टीम की लगाई गई थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया रविवार को रात्रि में सूचना मिली कि दो आरोपी गौ तस्कर बुलेट मोटरसाइकिल से आ रहे हैं। जिस पर पुलिस व एसओजी की टीम ने नेशनल हाईवे पर भगौतीपुर पुल से पहले बने कट के पास घेरा तो भागने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी बाइक फिसल गई और आरोपी भागने लगे पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया बताया कि पुलिस ने बचाव में जवाबी फायरिंग की।

जिसमें एक आरोपी घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया है। पूछताछ में दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद शाहबाज व अल्ताफ रजा निवासी औरैया के रूप में हुई है । यह वही आरोपी थे जो कि एक दिन पहले पुलिस को चकमा देकर भाग गए थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय