गाजियाबाद। क्षेत्र में मंदबुद्धि महिला मृत बच्ची को लिए घूम रही है। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में संचालित एक पेट्रोल पंप के पास ठेला लगाने वालों ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला से बच्ची के शव को लेकर मोर्चरी भेजा। इसके बाद बाद महिला का मेडिकल कराया और उसे नोएडा आश्रय गृह भेजा गया है। अभी तक हुई पूछताछ में महिला मृत बच्ची को अपनी बेटी बता रही है।
पुराने कपड़े, फकीरों सी हालत और गोद में एक करीब दो साल की बच्ची जिसके शरीर में न तो कोई हरकत थी और न ही उसकी सांस चल रही थीं। यह नजारा जब सड़क किनारे लगने वाले ठेला संचालकों ने देखा तो तुरंत पुलिस को बताया। पुलिस पहुंची और महिला की गोद से बच्ची को लिया तब पता चला कि बच्ची तो कई दिन पहले ही मर चुकी है। उसके शरीर से बदबू आ रही थी।
गुजरात के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को महाकुंभ का निमंत्रण देने पहुंचे मंत्री कपिल देव व एके शर्मा
इसके बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया। पूछताछ में कभी महिला ने खुद को सुनीता, कभी सीमा तो कभी सरिता बताया। बच्ची के बारे में पूछने पर उसने अपनी बेटी बताया और उसका नाम कीर्ति होना बताया। बच्ची के शव को मोर्चरी भेजा गया है। पोस्टमार्टम से पता चलेगा कि आखिर बच्ची की मौत कैसे होगी। वहीं पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।