नोएडा। दिल्ली एनसीआर में मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन झपटने व असलहा के बल पर लूट करने वाले दो शातिर बदमाशों को थाना फेस-वन पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन, चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया है।
मुज़फ्फरनगर में ग्रामीणों की शिकायत पर विकास कार्यों की जांच को पहुंची टीम, डीएम ने दिए थे निर्देश !
थाना फेस-वन क्षेत्र में देर रात को पुलिस व बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ की जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना पुलिस सेक्टर-15ए के पास चेकिंग कर रही थी, तभी सेक्टर-16 की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हे रुकने का इशारा किया तो वे रुके नहीं और अपनी मोटरसाइकिल वापस मोड़कर सेक्टर-16 की तरफ भागने लगे। उन्होंने बताया कि गंदे नाले की पटरी पर पुलिस ने उन्हें घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ गोली चला दी।
मुज़फ्फरनगर में एसपी ने ली डीजे संचालकों की बैठक, डीजे की ऊंचाई और आवाज पर दिए निर्देश
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली श्याम कुमार उर्फ बबल पुत्र प्रमोद महतो निवासी जनपद बेगूसराय बिहार उम्र 26 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसका एक साथी समीर अली पुत्र जाहिद अली निवासी दिल्ली उम्र 22 वर्ष मौके से भाग गया था, जिसे पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
मुज़फ्फरनगर के स्कूलों में टीसी का खेल जारी, हाईस्कूल की छात्रा की छूट गयी परीक्षा, हो गया साल खराब
उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन, देसी तमंचा, चोरी की मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से बरामद मोटरसाइकिल दिल्ली के कल्याणपुरी क्षेत्र से चोरी की गई थी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाश श्याम कुमार के खिलाफ पूर्व में आठ मुकदमे दर्ज है। जबकि समीर के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं।