मथुरा। कोसी पुलिस ने रविवार को फर्जी आधार कार्ड बनाकर फर्जी सिम कार्ड चालू करके बेचने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 30 फर्जी आधार कार्ड व 63 प्रीपेड सिमकार्ड व फर्जी आधार कार्ड बनाने व सिमकार्ड चालू करने में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों, मोटर साईकिल व अवैध चाकू को भी बरामद किया है।
रविवार एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया शेरगढ़ थाना क्षेत्र के विशम्भरा गांव निवासी रिजवान पुत्र मुवीन, मुशर्रफ पुत्र जमशेद को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरेपित बिछोर की ओर से बाइक पर सवार होकर सिम बेचने कोसी की ओर आ रहे थे। यह दोनों फर्जी आधार कार्ड बनाकर वोडा-आईडिया कंपनी के सिमकार्ड जारी कराकर साइबर अपराधों को बढ़ावा देते थे। इस गिरोह के सदस्यों द्वारा कंपनी के फ्लैक्सी व स्मार्ट कार्ड कनेक्ट एप्लीकेशन के आधार पर सिमकार्ड एक्टिवेड करके साइबर अपराध करने व सिमकार्ड को अन्य साइबर अपराधियों को बेचने वाले गिरोह के सदस्य हैं। पकड़े गए आरोपी नूहु, मेवात, बिछोर, पुन्हाना, विशम्भरा व अन्य स्थानों पर रहने वाले लोगों में इन सिमों को बेचते थे। जिससे फर्जी ऑनलाइन एकाउंट खोलवाकर साइबर अपराधों को बढावा दिया जाता था। पुलिस ने इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।