नोएडा। दिल्ली एनसीआर क्षेत्रों में होने वाली बारात में घुसकर बैंड बाजे पर नृत्य करते हुए बारातियों के साथ दावत उड़ाने के बाद उनके मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक गैंग के दो शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-49 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 18 मोबाइल फोन बरामद किया है।
एक प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर-49 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से चेकिंग के दौरान मोबाइल फोन चोरी करने वाले सादाब आलम पुत्र रईस अहमद तथा असद पुत्र अहमद नवाज को केन्द्रीय विहार सेक्टर-50 नोएडा से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 20 मोबाइल फोन, 2 फर्जी नम्बर प्लेट, घटना में प्रयुक्त कार एमजी हेक्टर गाड़ी, फर्जी आरसी व घटना से संबंधित एक आधार कार्ड बरामद हुआ है।
मुज़फ्फरनगर में हथियारों को सौदागर गिरफ्तार, करने जा रहा था सप्लाई, भाई भी हुआ था गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। जिनके द्वारा शादी व भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल फोन चोरी किये जाते है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा गत दिनों सेवरोन बैंकेट हॉल होशियारपुर सेक्टर-51 नोएडा के सामने एक व्यक्ति सेएक फोन चोरी किया था जिसके कवर में उसका आधार कार्ड रखा था जो अभियुक्त सादाब ने अपने पास रख लिया था।
मुज़फ्फरनगर में शौच के लिए गई किशोरी से छेड़छाड़, दो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बरामद चोरी के अन्य मोबाइल फोन के संबंध में बदमाशों द्वारा बताया गया कि उन्होंने दिल्ली, नोएडा, एनसीआर के विभिन्न बैंकट हॉल में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने वाले लोगों की जेब से मोबाइल फोन चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग शादी में बैंड बाजे पर बारातियों के साथ नृत्य करते हैं। बारात में आए लोगों के साथ खाना खाते हैं। इसी बीच मौका पाकर उनके मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चोरी कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मौज मस्ती करने के लिये चोरी के मोबाइल फोन को सस्तें दामों में बेच देते थे।