मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के ततीना गांव में शराबी की पिटाई के बाद दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों ओर से छतों से पथराव किया गया। बवाल की सूचना पर सीओ कोतवाली आशुतोष के साथ लोहिया नगर और लिसाड़ी गेट थाने की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने बवाल कर रहे लोगों को किसी तरह खदेड़ा। कई लोगों को हिरासत में लेकर तनाव के चलते पुलिस बल तैनात किया गया है।
ततीना गांव में एक युवक शराब के नशे में आते-जाते लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहा था। गाली देने पर वहां से गुजर रहे मेहराज व सिराजुद्दीन ने उसकी पिटाई कर दी। शराबी युवक पास स्थित वैद्य टीकाराम के क्लीनिक पर पहुंच गया। इसी दौरान वहां पर दोनों युवक सिराजुद्दीन व मेहराज भी आ गए। उन्होंने क्लीनिक में घुसकर शराबी की पिटाई कर दी। टीकाराम ने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट कर दी। जिसमें टीकाराम को काफी चोटें आई। इसे लेकर वहां शोर-शराबा हो गया।
टीकाराम के पक्ष के काफी लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने मेहराज और सिराज को को घेर लिया। दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए और बवाल शुरू हो गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि गांव में स्थिति सामान्य है। मामले की जांच की जा रही है। अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।