सिद्धार्थनगर(खुनुवां)। नेपाल के कपिलवस्तु पुलिस ने सोमवार की रात करीब 09:30 बजे कृष्णानगर नगर पालिका के लिंक गेट से बंद हो चुके व नए 20,50,000 भारतीय रुपये बरामद किया। रुपये के साथ मौजूद दोनों व्यक्ति बरामद रुपये से संबंधित कागजात नहीं दिखा सके।
नेपाल पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मोहनमणि अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान भारत से किराये की कार से नेपाल आए महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुंबई शहर निवासी 33 वर्षीय सलमान कुरेसिया के बैग से 8 लाख और यूपी 42 डीटी 5721 से आए 39 वर्षीय उमेश सखाराम खंडागले के बैग से 12,50,000 रुपये के बंद हो चुके एक हजार और नए पांच सौ का नोट बरामद हुआ। दोनों एक स्थान के ही रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि दोनों को लेकर पैसों के साथ आवश्यक जांच के लिए राजस्व जांच कार्यालय बुटवल भेज दिया गया है।