Friday, January 24, 2025

खतौली में केवल 100 रुपये के लिए दो दुकानदार आपस में भिड़े, नाबालिग युवती को भगाने वाला गिरफ्तार

खतौली- मामूली विवाद में टेलर मास्टर के हिमायती युवकों की भीड़ ने बिजली के होल सेलर व्यापारी भाइयों को मारपीट करके घायल कर दिया। युवकों द्वारा मचाए गए उत्पात से मार्किट में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस के आने से पहले खुराफाती युवक मौके से फरार हो गए। मार्किट के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करके आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की।

जानकारी के अनुसार कस्बे की अशोका मार्किट नंबर 4 में भैंसी गांव निवासी अमित की टेलरिंग व गांव सलावा निवासी गौरव सोम की बिजली के होल सेल की दुकान अगल बगल में है। बताया गया गौरव सोम की बहन की बीती 2 मई को शादी थी। जिसके लिए गौरव ने अमित की दुकान पर कपड़े सिलवाए थे। सिलाई के सौ रुपए कम देने को लेकर गौरव की अमित के साथ मामूली कहासुनी हो गई थी। आस पास के दुकानदारों ने गौरव सोम से सौ रुपए अमित को दिलवाकर मामला निपटा दिया था।

आरोप है कि  बहन की शादी निपटाकर शनिवार को दुकान खोलकर बैठे गौरव सोम व इसके भाई शिवम् पर अमित के साथ आई बीस पच्चीस युवकों की भीड़ ने अचानक हमला बोलकर मारपीट शुरू कर दी। टेलर मास्टर के साथ आए युवकों द्वारा उत्पात मचाने से मार्किट में सनसनी फैल गई। सूचना देने पर पुलिस को मौके पर आता देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।

पीड़ित गौरव ने थाने में तहरीर देकर अमित व इसके साथी युवकों पर मारपीट करने के अलावा गले में पहनी सोने की चैन व काउंटर की दराज में रखे डेढ़ लाख रुपए लूट कर ले जाने का आरोप लगा थाने में तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस से की है। दूसरी और अशोका मार्किट गली नंबर चार के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दबंग युवकों को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है।

इसी बीच खतौली पुलिस ने नाबालिग युवती को बहका फुसलाकर भगा ले जाने के नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल रवाना किया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहका फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप शुभम उर्फ शिवम पुत्र सुरेंद्र निवासी गांव अहमदगढ़ ढाकपुरी व इसके दो अज्ञात साथियों पर लगा थाने में तहरीर देकर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी थी। कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि नाबालिग को बहका फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी युवक शुभम को बुढ़ाना तिराहे से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!