नोएडा। नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से दो किशोरियां घर से लापता हो गई है। एक के मामले में परिवार वालों ने एक युवक पर किशोरी को बहला-फुसलाकर कर अगवा करने का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों मामले में जांच पड़ताल कर रहें है।
थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के हल्द्वानी गांव में रहने वाली एक किशोरी को एक युवक बहला-फुसलाकर कर अगवा कर ले गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि हल्द्वानी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 17 वर्षीय बेटी घर से लापता है।
उन्होंने दानिश नामक युवक पर उसको अगवा करने का शक जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के होशियापुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 28 अक्टूबर से घर से लापता है।
पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी सेक्टर-50 स्थित एक सोसायटी में जाने के लिए कह कर गई थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। थाना प्रभारी संदीप चैधरी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।