Sunday, June 30, 2024

नोएडा में फ्लैटों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

नोएडा। लोगों की गैर मौजूदगी में फ्लैटों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले एक गैंग के दो बदमाशों को थाना बिसरख पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई नकदी, जेवरात और अन्य सामान बरामद किया है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर आज थाना बिसरख पुलिस ने मौहम्मद सैलेन उर्फ कौनेन पुत्र मौहम्मद कुद्दुस तथा मुबारक पुत्र नसीम को थाना क्षेत्र के इटहैडा गोल चक्कर के सर्विस रोड पर नर्सरी के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने थाना बिसरख क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो लोगों के घरों से चोरी किए गए लाखों रुपए कीमत के जेवरात, 10 चाबियां, 77,960 रूपए नकद तथा चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने एनसीआर में चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है। इन बदमाशों के ऊपर पूर्व में चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय