Friday, April 25, 2025

नोएडा में कार में सवारी बैठाकर लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

नोएडा । कार में सवारी बैठा कर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को थाना दादरी पुलिस ने आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी है।
अपर  पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी पुलिस ने रविवार की शाम को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान जावेद उर्फ जावर तथा जावेद पुत्र अनवर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लूटी हुई रकम में से 32 हजार रुपए नगद, दो देसी तमंचा, घटना में प्रयुक्त आई-10 कार बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने 30 जुलाई को फर्रुखाबाद जनपद जा रहे आकाश कुमार नामक एक व्यक्ति को दादरी टी पॉइंट के पास से अपनी कार में बैठाकर, उनके साथ मारपीट करके मोबाइल फोन और 20 हजार रुपए नगद लूट लिया था। बाद में बदमाशों ने पीड़ित के फोन पे का पिन नंबर पूछकर  उसके माध्यम से अपने खाते से 45 हजार रुपए की शॉपिंग की थी।
बदमाशों ने 2 माह पहले दादरी फ्लाईओवर के पास से एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देकर अपनी बातों में फंसा उनसे 12 हजार रुपया लूट लिए थे। उन्होंने बताया कि आरोपी  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बस स्टैंड व भीड़भाड़ वाले इलाकों में खड़े होकर वाहन का इंतजार करें लोगों को बहला-फुसलाकर व जोर जबरदस्ती करके अपने वाहन में बैठा लेते हैं, तथा उनसे लूट करते हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में जावेद उस जाबर पर लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में पूर्व मे 22 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि जावेद पुत्र अनवर पर 7 मुकदमें पूर्व में दर्ज है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय