हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की 3 बाइकें बरामद की हैं। आरोपित पूर्व में भी बाइक चोरी व डकैती के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
नगर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में चोरी हुए वाहनों की तलाशी में जुटी हुई थी। इसके लिए पुलिस ने घटना स्थलों के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे चैक किए। इस दौरान पुलिस को वाहन दिखाई दिया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हिलबाई पास रोड से एक आरोपित को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना ने लिप्त 01 विधि विवादित किशोर को हिरासत में लिया गया।
पकड़े गए आरोपित ने बरामद बाइक को कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी किया था। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर चोरी की अन्य दो अन्य बाइक बरामद की गई। इन बाइकों को आरोपित ने कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार व बिजनौर उत्तर प्रदेश से चोरी किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम विकास पुत्र विजय निवासी झबरपुर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश बताया। एक अन्य विधी विवादित किशोर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।