आगरा। शमसाबाद थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह मार्ग दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मोटर साइकिल से अरबाज अपनी पत्नी मरजीना और गुड़िया को लेकर रविवार की सुबह अपने गांव पछागांव थाना निबोहरा जा रहा था। गढ़ी थाना क्षेत्र स्थित राजाखेड़ा रोड मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी। साइड में चल रहे ट्रक के पहिये के नीचे आने से मोटर साइकिल सवार महिला गुड़िया और मरजीना की मौके पर मौत हो गई। जबकि अरबाज घायल हो गया।
सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई।