Wednesday, December 25, 2024

मेरठ में पुलिस चौकी की दीवार गिरने से दो युवक घायल

मेरठ। सरूरपुर के हर्रा चौकी की दीवार गिरने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवकों के पैर में चोटें आई है। युवकों के चोट लगने की सूचना पर परिजन स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। लोगों ने मुआवजे की मांग पूरी होने पर धरना समाप्त किया।

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं

हर्रा निवासी अफजाल पुत्र इकबाल व लुकमान पुत्र फरमान शनिवार को पुलिस चौकी की दीवार के पास बैठे थे। फाइनेंस कंपनी वाले क्रेन की मदद से गाड़ी को खींचकर चौकी के अंदर ले जा रहे थे। इसी बीच चौकी की दीवार क्रेन की टक्कर से गिर गई। दीवार के पास बैठे दोनों युवक उसमें दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को दीवार के नीचे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।

गाजियाबाद में जिला कोर्ट में जिला जज के साथ बदतमीजी, पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज, मामला तूल पकड़ा

परिजनों ने बताया कि दीवार के नीचे दबने से दोनों युवकों के पैर में फ्रेक्चर हो गया। दोनों के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसके बाद परिजन स्थानीय लोगों के साथ मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते हादसा हुआ। जबकि फाइनेंस कंपनी किसी गाड़ी को अपने कब्जे में लेती है तो वह उसे अपनी निजी पार्किंग में खड़ा करती है।

अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’

 

थाना व चौकी से उसका कोई वास्ता नहीं होता। धरने के दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। कई घंटे चौकी में हंगामा चला। धरना दिए जाने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने फाइनेंसर के जरिये घायल दोनों युवकों का उपचार कराने व इलाज का खर्च दिलवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना समाप्त करा दिया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय