बदायूं। जिले के मूसाझग थाना क्षेत्र के किसरुआ गांव के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार डीसीएम व टाटा मैजिक की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में टाटा मैजिक चालक सहित चार युवक घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक युवक की हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल दातागंज कोतवाली के बेलाडांडी गांव के रहने वाले हरगोविंद, ब्रजेश, गंगाधर,अर्पित व विश्राम टाटा मैजिक में अपने अपने खेत से सब्जियां भर कर रविवार सुबह मंडी ला रहे थे। टाटा मैजिक में एक अन्य व्यक्ति भी लिफ्ट लेकर बैठा था। जैसे ही टाटा मैजिक मूसाझग थाना क्षेत्र के किसरुआ गांव के पास पहुंचा, वैसे ही सामने से आ रही तेजरफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। इसमें हरगोविंद पुत्र नन्हें लाल व ब्रजेश पुत्र महिपाल की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में गंगाधर, अर्पित विश्राम और टाटा मैजिक चालक व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया जो मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गंगाधर, अर्पित, विश्राम और टाटा मैजिक चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अर्पित की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस ने हरगोविंद व ब्रजेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। हरगोविंद के परिवार वालों ने बताया कि हरगोविंद की शादी करीब 9 महीने पहले ही हुई है। यह सभी लोग सब्जी की खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं। वहीं मूसाझाग थाना पुलिस का कहना है कि परिवार वालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।