Saturday, April 19, 2025

नोएडा के ग्रेनो में हंगामेदार रही उद्योग बंधु की बैठक, उद्यमियों ने रोड, स्ट्रीट

नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार में आज उद्योग बंधु की बैठक हुई। बैठक में उद्यमियों ने रोड, स्ट्रीट लाइट व पानी सहित अन्य समस्याओं पर प्राधिकरण अधिकारियों से चर्चा की। उद्यमियों ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। शिकायतों पर केवल खानापूर्ति की जाती है।

 

उद्योगों से जुड़ी समस्याओं को जानने के मकसद से सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार में उद्योग बंधु की बैठक हुई। जिसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के एरिया के उद्यमियों ने हिस्सा लिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा, एसीईओ मेधा रूपम, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीइओ अन्नपूर्णा गर्ग, ओएसडी हिमांशु वर्मा, ओएसडी विषु राजा समेत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। उद्यमियों ने एक-एक करके अपने उद्योगों से जुड़ी समस्याओं को प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस महकमें के अधिकारियों के समक्ष रखा।

 

 

उद्यमियों ने बताया कि औद्योगिक सेक्टरों में स्ट्रीट लाइट न जलने की समस्या है। शाम होने के बाद सड़कों पर अंधेरा हो जाता है। कई सेक्टरों में सड़कें खराब हो रही हैं। पानी की आपूर्ति न होने के बावजूद बिल लगातार आ रहा है। हल्दौनी मोड़ पर ट्रैफिक की समस्या रहती है। सीईओ ने इन समस्याओं को सुनने के बाद एसीईओ को शीघ्र हल कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पानी की आपूर्ति की समस्या को हल करने के लिए वरिष्ठ प्रबंधक को 10 दिन का समय दिया है।

 

 

सीईओ ने कहा कि कोई भी आवंटी, चाहे वह किसान हों, उद्यमी या फिर बिल्डर-खरीदार हों, वे कभी भी ऑफिस आकर उनसे मिल सकते हैं। उद्यमियों की मांग पर सीईओ ने उद्योग बंधु की बैठक नियमित रूप से करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उद्यमियों ने ओटीएस, यूपीसीडा के सेक्टरों को ग्रेटर नोएडा में मर्ज करने आदि सुविधाएं देने की भी मांग की। सीईओ ने कहा कि ये सभी नीतिगत फैसले हैं। इसे प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष रखकर इन पर विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मोबाइल लुटेरों का आतंक, दिनदहाड़े चार लूट की घटनाएं
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय