Tuesday, November 5, 2024

गोरखपुर जा रही रोडवेज बस में बेकाबू कंटेनर ने मारी टक्कर, 16 जख्मी

बस्ती। जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर जिवधरपुर गांव के पास बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक बेकाबू कंटेनर ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी। इससे बस अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे के पेड़ से टकराते हुए एक मकान में जा घुसी। इस हादसे में बस चालक समेत 16 यात्री घायल हो गए। घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरैया के क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय ने गुरुवार को बताया कि अयोध्या डिपो की बस 33 सवारियों को लेकर गोरखपुर जा रही थी। बस अभी हर्रैया थाना क्षेत्र के जिवधरपुर गांव के सामने पहुंची ही थी कि बस्ती- अयोध्या लेन पर जा रहा एक कंटेनर बेकाबू होकर डिवाइडर को पार कर दूसरे लेन पर जा रही बस से भिड़ गया। इससे बस अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे के पेड़ से टकराते हुए एक मकान में जा घुसी। गनीमत रहा कि मकान के अंदर सो रहे सभी लोग बाल-बाल बच गए, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। मकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई।

घायल यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग एकत्र हो गए और हादसे की सूचना हर्रैया पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी हर्रैया पहुंचाया। दुर्घटना में बस चालक पंकज के अलावा मिथिलेश साहू निवासी नाईबाड़ा चौक (लखनऊ), संजय निवासी सदरपुर (सीतापुर), विद्यावती निवासी गोरखपुर, मधू निवासी धाने बहराइच, धर्मेंद्र निवासी चौरा बाजार थाना पटहेरवा (कुशीनगर), दीपिका साहू, बैदेही साहू निवासीगण नाईबाड़ा चौक (लखनऊ), गुंजा, मुकेश निवासीगण लहरसरा थाना सकरन जिला सीतापुर, रुक्मिणी, कमलेश साहू निवासी ठाकुरगंज, लखनऊ, मोहम्मद असगर निवासी नरकटहा, कोतवाली बांसी (सिद्धार्थनगर), धनंजय निवासी मोतीहारी (बिहार), ओंकार निवासी बेलीपार (गोरखपुर), रिंकी, अमन निवासी लहरसरा थाना सकरन जनपद सीतापुर शामिल हैं। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें गुंजा, पंकज,धर्मेंद्र और विद्यावती की हालत गंभीर है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय