Wednesday, April 17, 2024

देवबंद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
देवबंद। स्वच्छ भारत मिशन के तहत  नगरपालिका में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें स्वच्छ वार्ड प्रोत्साहन समिति की महिलाओं के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही थूकना मना है, थीम पर रैली निकाल स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
देवबंद नगर पालिका सभागार में हुई बैठक में मिशन की जिला समन्वयक जसलीन कौर ने महिलाओं को वेस्टेज प्लास्टिक से सुंदर वस्तुएं बनाने को प्रेरित किया। स्वच्छता मिशन पर उन्होंने कहा कि शासन का आदेश है कि यदि कोई सार्वजनिक स्थानों पर थूकता है या फिर गंदगी फैलाता है तो उससे 250 रुपये तक जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाए। हमें स्वच्छता अपनानी चाहिए।
इसके बाद नगरपालिका स्टाफ व महिलाओं ने नगर में थूकना मना है, थीम पर रैली निकाली और साफ-सफाई के प्रति जागृति पैदा की। इस दौरान कई स्थानों पर लोगों ने पालिका को स्वच्छता में सहयोग देने का भरोसा दिलाया। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार, स्वास्थ्य लिपिक बिरला सूद, सुंदरलाल सैनी, श्वेता धवन समेत स्वच्छ वार्ड समिति की महिलाएं मौजूद रहीं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
46,191SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय